Edited By Vatika,Updated: 09 Dec, 2023 03:36 PM
उनकी मांग है कि सरकारी विभागों को आउट सोर्स और इनलिस्टमेंट ठेका कर्मचारियों को संबंधित विभागों में मर्ज करके पक्का किया जाए।
फिल्लौर (भाखड़ी): पंजाब के लॉडोवाल टोल प्लाजा को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, प्रशासन के आश्वासन के बाद दोपहर करीब 2.30 बजे नेश्नल हाईवे को खोल दिया गया। प्रधान वरिंदर मोमी ने कहा कि अगर प्रशासन ने बात नहीं सुनी तो दोबारा दोनों रोड जाम कर दिए जाएंगे।
बता दें कि लाडोवाल टोल प्लाजा नेशनल हाईवे-1 पर ठेका संघर्ष कमेटी द्वारा लगाए गए धरने के कारण भारी 9 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। डी.सी.पी. जसकरन जीत सिंह तेजा व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने मांग रखी है कि उन्हें 2 दिन में कंफर्म कर बताया जाए कि रेट वापिस लेने हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि अगर रेट वापिस नहीं हुए तो घरने क्रमवार ऐसे ही जारी रहेंगे। उनका कहना था कि आज वह धरना उठा देंगे पर अगर रेट कम न हुए तो धरने ऐसे ही जारी रहेंगे।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि करीब 18 बार लिखित सरकार ने मीटिंग करने का भरोसा भी दिया लेकिन कोई हल नहीं हुआ। उनकी मांग है कि सरकारी विभागों को आउट सोर्स और इनलिस्टमेंट ठेका कर्मचारियों को संबंधित विभागों में मर्ज करके पक्का किया जाए।