Edited By Vatika,Updated: 19 Apr, 2023 12:42 PM

इस बात पर भी चर्चा चल रही थी कि वह अपने बेटे के चुनाव प्रचार के लिए जालंधर पहुंचेंगे या नहीं क्योंकि उन्होंने अकाली दल से इस्तीफा नहीं दिया था।
लुधियानाः शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता व पंजाब विधानसभा व लोकसभा के पूर्व स्पीकर चरणजीत सिंह अटवाल ने अकाली दल की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे की कॉपी पार्टी अध्यक्ष को भेज दी है।
गौरतलब है कि अटवाल 2 बार एम. पी. और तीन बार विधायक रह चुके हैं। इसके अलावा वे 2 बार स्पीकर और एक बार डिप्टी स्पीकर रह चुके हैं। यहां यह भी बता दें कि चरणजीत सिंह अटवाल के बेटे इंदर इकबाल सिंह अटवाल जालंधर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर खड़े हुए हैं। वह कुछ दिन पहले ही अकाली दल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। इस बात पर भी चर्चा चल रही थी कि अटवाल अपने बेटे के चुनाव प्रचार के लिए जालंधर पहुंचेंगे या नहीं क्योंकि उन्होंने अकाली दल से इस्तीफा नहीं दिया था।