Edited By Urmila,Updated: 05 Dec, 2023 01:30 PM

पंजाब पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आतंकी लखबीर सिंह रोडे के साथी परमजीत सिंह उर्फ ढाडी को गिरफ्तार कर लिया है।
अमृतसर: पंजाब पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आतंकी लखबीर सिंह रोडे के साथी परमजीत सिंह उर्फ ढाडी को गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी अमृतसर एयरपोर्ट से की गई है। इसकी जानकारी पंजाब डी.जी.पी. गौरव यादव ने दी। डी.जी.पी. ने ट्वीट करते हुए कहा है कि यू. के. बेस्ड परमजीत सिंह उर्फ ढाडी जो कि आतंकी लखबीर सिंह रोडे का साथी है, को अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। ढाडी आतंकी फंडिंग और अन्य आपराधिक गतिविधियों में भी शामिल है।
डी.जी.पी. ने कहा कि आतंकी गतिविधियों का पता लगाने और उन्हें बेनकाब करने के लिए पुलिस की जांच जारी है। पंजाब में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे आतंकी मॉड्यूल के लिए यह बड़ा झटका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेशानुसार पंजाब पुलिस राज्य को सुरक्षित बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
लखबीर रोडे की मौत की खबर आई है सामने
'मोस्ट वांटेड' खालिस्तानी नेता और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (आई.एस.वाई.एफ.) के प्रमुख लखबीर सिंह रोडे की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। लखबीर रोडे फिलहाल पाकिस्तान में था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रोडे की मौत 2 दिसंबर को हुई और उनका सिख परंपराओं के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया। यह भी पता चला है कि कनाडा में उनके परिवार को भी सूचित कर दिया गया है।
लखबीर सिंह रोडे जरनैल सिंह भिंडरावाले के भतीजे और जसबीर सिंह रोडे के बड़े भाई थे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन.आई.ए.) ने बुधवार को अक्तूबर में मोगा में छापेमारी के बाद खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे की संपत्ति जब्त कर ली। रोडे की भारत सरकार को आर.डी.एक्स. हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी, नई दिल्ली में नेताओं पर हमले की साजिश रचने और पंजाब में नफरत फैलाने सहित कई मामलों में वांटेड था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here