Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Dec, 2024 08:36 PM
वार्ड नंबर 64 से पूर्व मेयर जगदीश राजा और वार्ड नंबर 65 से अनीता राजा निगम चुनाव हार गए हैं।
जालंधर: वार्ड नंबर 64 से पूर्व मेयर जगदीश राजा और वार्ड नंबर 65 से अनीता राजा निगम चुनाव हार गए हैं। वार्ड नंबर 64 से भाजपा के राजीव ढींगरा ने चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है। वहीं, वार्ड नंबर 64 और 65 से चुनाव हारने वाले पूर्व मेयर के साथ-साथ आप सरकार को भी बड़ा झटका लगा है। इस जीत के साथ ही जालंधर की राजनीति में राजीव ढींगरा का कद आने वाले दिनों में बढ़ सकता है।