Edited By Urmila,Updated: 22 Aug, 2025 05:53 PM

विजिलेंस ने पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है।
मोहाली (जसबीर जस्सी) : विजिलेंस ने पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। आज विजिलेंस ब्यूरो ने अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश हरदीप सिंह की अदालत में चार्जशीट दाखिल की है। अदालत ने रिपोर्ट के लिए 28 अगस्त की तारीख तय की है।
सूत्रों के अनुसार, विजिलेंस ब्यूरो ने लंबी जांच के बाद यह चार्जशीट तैयार की है। विजिलेंस बड़े-बड़े बक्सों में यह चार्जशीट लेकर मोहाली कोर्ट पहुंची है। इसमें मजीठिया मामले से जुड़ी कई जानकारियां हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी चर्चा है कि चार्जशीट 40 हजार पन्नों की है। विजिलेंस टीम ने 15 जगहों पर छापेमारी की थी। लगभग 400 बैंक अकाउंटों की जांच चल रही है। बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी के 59वें दिन चार्जशीट दाखिल हुई है। आपको यह भी बता दें कि मजीठिया फिलहाल नाभा जेल में बंद हैं। विजिलेंस ने उन्हें 25 जून को आय से अधिक संपत्ति मामले में उनके अमृतसर स्थित आवास से गिरफ्तार किया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here