पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की बड़ी कामयाबी, रिश्वत लेते लाइनमैन को पकड़ा रंगे हाथों

Edited By Radhika Salwan,Updated: 06 Jun, 2024 02:54 PM

big success of punjab vigilance bureau lineman caught red handed taking bribe

अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं, जहां ऑफिसरों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा जाता है। ऐसी ही एक खबर पंजाब से सामने आई है।

पंजाब डेस्क: अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं, जहां ऑफिसरों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा जाता है। ऐसी ही एक खबर पंजाब से सामने आई है। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार विरुध मुहिम चलाई गई थी, जिसके चलते गुरुवार को पीएसपीसीएल कार्यालय, फोकल प्वाइंट बटाला, जिला गुरदासपुर में तैनात लाइनमैन सुखविंदर सिंह को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।

PunjabKesari

जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि लाइनमैन सुखविंदर सिंह को बलकार सिंह निवासी फैजपुरा, तहसील बटाला की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को संपर्क किया और आरोप लगाया कि लाइनमैन सुखविंदर सिंह ने उनके घर के नए बिजली कनेक्शन के बारे में सही रिपोर्ट भेजने के बदले में 5,000 रुपये की मांग की थी।

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो द्वारा जाल बिछाया गया और उक्त आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है।
 

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!