Edited By Vatika,Updated: 23 Nov, 2023 11:48 AM

कुछ दिन पहले ही उन्हें पता चला कि बहन के बेटा हुआ है और किडनी में दिक्कत के चलते पी.जी.आई. में दाखिल है।
चंडीगढ़: पी. जी. आई. के गायनी वार्ड में दाखिल महिला को इंजैक्शन लगाने के लिए आरोपी मंदीप सिंह ने यूट्यूब पर देखकर जहरीला इंजैक्शन तैयार किया था। आरोपी ने 5-5 एम.एल. के दो इंजैक्शन तैयार किए थे। उसमें नींद की 5 गोली, कॉकरेज मारने वाला हिट व सैनेटाइजर मिलाया था। दो इंजैक्शन तैयार कर हरमीत कौर को लगाने के लिए दिए थे। यह खुलासा पुलिस जांच में हुआ है।
सैक्टर-11 थाना पुलिस ने आरोपी जसमीत सिंह, बूटा सिंह (मामा की बेटी का पति), मंदीप सिंह को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर मारने के लिए दिए रुपए बरामद करने के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। वहीं, हरमीत के बेटे की तबीयत खराब हो गई थी, जिसे राजपुरा अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। पुलिस जांच में सामने आया कि हरमीत ने गांव के ही गुरविंदर सिंह से इंटरकास्ट मैरिज की थी। इसके चलते राजपुरा के गांव पेहररखुर्द में रहने वाले हरमीत के भाई जसमीत और परिजनों की काफी बेइज्जती हो रखी थी। कुछ दिन पहले ही उन्हें पता चला कि बहन के बेटा हुआ है और किडनी में दिक्कत के चलते पी.जी.आई. में दाखिल है।
जसमीत ने बहन की हत्या करने के लिए बूटा सिंह के साथ साजिश रची। बूटा सिंह के साथ 10 लाख रुपए में सौदा हुआ। बूटा सिंह ने प्राइवेट अस्पताल में आयुष्मान कार्ड बनाने वाले मंदीप से बातचीत की और वह भी तैयार हो गया। जसमीत ने बूटा सिंह को 50 हजार दिए। बूटा सिंह ने 50 हजार मंदीप को दे दिए और बाकी काम होने के बाद देने की बात कही। मंदीप ने हरमीत को इलाज के दौरान मारने के लिए जहरीला इंजैक्शन बनाने की योजना बनाई। इंजैक्शन लगाने के लिए केयर टेकर की तलाश की। मंदीप ने इंजैक्शन लगाने के लिए जसप्रीत कौर से संपर्क किया। मंदीप सिंह ने उसे पी.जी.आई. में दाखिल जसमीत को इंजैक्शन लगाने और एक रात की देखभाल के लिए तीन हजार रुपए दिए थे।