Amritsar Airport को लेकर बड़ी खबर, हैरानीजनक Report आई सामने...

Edited By Vatika,Updated: 14 Apr, 2025 09:41 AM

big news regarding amritsar airport

अमृतसर श्री गुरु रामदास इंटरनैशनल एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

अमृतसर: अमृतसर श्री गुरु रामदास इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर ‘पैसेंजर-मूवमेंट’ बढ़ी है। यहां आवागमन करने वाले यात्रियों की संख्या में पिछले 3 वर्षों से लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। विमानपत्तन प्राधिकरण के आंकड़ों में वर्तमान समय में पिछले वर्ष की तुलना में यह 17.3‌ प्रतिशत तक बढ़ गई है‌‌ जोकि अपेक्षा से अधिक है। यह वृद्धि घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों उड़ानों में आगे रही है।

आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2024-25 में अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की संख्या 11 लाख 70 हजार 721 व राष्ट्रीय यात्रियों की 24 लाख 49 हजार 290 जबकि कुल 36 लाख 20 हजार 11 यात्रियों ने उड़ानें भरी। वहीं 2023-24 में अंतर्राष्ट्रीय 9 लाख 81 हजार 405, घरेलू 21 लाख 04 हजार 193, कुल 30 लाख 85 हजार 598 दर्ज की गई। यह संख्या वर्ष 22-23 में उड़ान भरने वाले यात्रियों की संख्या से 22 फीसद अधिक थी। 2022-23 में कुल 25 लाख 16 हजार 518 यात्री थे जिसमें अंतर्राष्ट्रीय 7 लाख 55 हजार 134 व घरेलू यात्री 17 लाख 61 हजार 384 थे।

हालांकि पिछले आंकड़ों के मुताबिक कोविड के सालों में उड़ान भरने वाले यात्रियों की संख्या में काफी गिरावट पाई गई थी लेकिन 2022 से 2025 तक इन यात्रियों की संख्या में हैरानी जनक वृद्धि हुई है। एयरपोर्ट डायरैक्टर एस.के कपाही का कहना है कि आने वाले समय में हवाई यात्रियों की संख्या में और वृद्धि होगी। एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में एयरपोर्ट पर कुछ उड़ाने और बढ़ने की संभावना है।

आकर्षण का केंद्र हैं अमृतसर में कई स्थल
बताते चलें कि हमेशा से ही अमृतसर में आने वाले यात्रियों के आकर्षण का केन्द्र श्री हरमंदिर साहिब, वाघा बॉर्डर, राम तीर्थ, दुर्ग्याना तीर्थ, जलियांवाला बाग, फोर्ट गोबिंदगढ़ इत्यादि स्थल रहे हैं। यहां तीर्थ यात्रियों की संख्या इसलिए अधिक है क्योंकि अधिकतर यात्रियों ने गुरुपूर्व, दीवाली आदि के दिनों में वन-डे-राउंड प्लान किया होता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!