Edited By Kamini,Updated: 10 Aug, 2024 04:29 PM
पंजाब बीजेपी में बदलाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : पंजाब बीजेपी में बदलाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बदलाव को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन हाईकमान के पास प्रदेश अध्यक्ष पद के दावेदार जोरदार तरीके से बात रख रहे हैं। वहीं, पंजाब प्रभारी विजय रूपाणी का कहना है कि राज्य इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ को बदलना फिलहाल उचित कदम नहीं है, हालांकि, उन्होंने इस बात से इनकार नहीं किया कि पार्टी के कई नेता हाईकमान के पास पद के लिए पैरवी कर रहे हैं। यह मुद्दा इसलिए अहम हो गया है क्योंकि बीजेपी ने हाल ही में बिहार और राजस्थान में नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की है।
यह भी पढ़ें : Punjab : पंचायत चुनाव से जुड़ी जरूरी खबर... सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला
इसी बीच पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि हमारी पार्टी के शीर्ष नेताओं ने 8 राज्यों में अध्यक्ष बदलने पर चर्चा की है। जिन नामों की चर्चा हो रही है उनमें केवल सिंह ढिल्लों और राणा गुरमीत सिंह शामिल हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, महासचिव अनिल सरन और उपाध्यक्ष जितेंद्र मित्तल भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद की दौड़ में हैं, हालांकि राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कभी इस पद के लिए चुनाव नहीं लड़ा है। सूत्रों से ये भी पता चला है कि बदलाव की मांग इसलिए भी की जा रही है क्योंकि पुरानी इकाई जाखड़ के तौर-तरीकों से सहमत नहीं है। बीजेपी को अपनी मजबूत सीटों गुरदासपुर और होशियारपुर में करारी हार का सामना करना पड़ा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here