Edited By Urmila,Updated: 28 May, 2025 11:07 AM

नकोदर फाटक पर एक शराबी गेटमैन की बदौलत आम लोगों को भारी गर्मी में आपने वाहनों समेत घंटों रेलवे फाटक पर खड़ा होना पड़ा।
लोहियां (सुभाष): नकोदर फाटक पर एक शराबी गेटमैन की बदौलत आम लोगों को भारी गर्मी में आपने वाहनों समेत घंटों रेलवे फाटक पर खड़ा होना पड़ा। जानकारी के अनुसार आज सुबह 10.15 बजे गेटमैन ने फाटक बंद कर दिया, जहां से गुजरने वाले आम लोगों ने सोचा कि कोई रेलगाड़ी आ रही होगी, लेकिन एक घंटा गुजरने बाद भी गाड़ी नहीं आई जिससे फाटक के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लगी हुई थीं और पड़ रही गर्मी में लोग जाम से भी नहीं निकल पा रहे थे।
जब आम लोगों ने गेटमैन के कैबिन में जाकर देखा तो वह शराबी हालत में था और यह गनीमत रही कोई दुर्घटना नहीं घटी। गेटमैन ने माल गाड़ी चलने से आधा घंटा पहले ही फाटक बंद कर दिया और और सो गया। बाद में उसकी शराबी हालत को देखते हुए गेटमैन को ड्यूटी से हटा दिया था। इस संबंध में रेलवे स्टेशन लोहियां के स्टेशन मास्टर विकास कुमार ने माना के गेटमैन शराबी हालत में था और उसे तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है और उस का तबादला फिरोजपुर डिवीजन में कर दिया गया है, जहां उसके ऊपर लगे दोषों की जांच पड़ताल की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here