Edited By Kamini,Updated: 25 Jul, 2025 07:14 PM

पंजाब में एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : पंजाब में एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है। दरअसल, बटाला के उमरपुरा इलाके में आज एक बड़ा हादसा हो गया, जब सड़क के नीचे से गुजर रही एक गैस पाइपलाइन अचानक फट गई। इंटरनेट केबल बिछाने के काम के दौरान हुए इस धमाके से आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लोग इधर उधर भागने लगे।
इस हादसे में दुकान के अंदर बैठे 4 लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए, जिन्हें तुरंत बटाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका बहुत जोरदार था, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। 4 घायलों में से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनमें एक 10 साल का बच्चा भी शामिल है। हादसे के बाद प्रशासन इलाके को सुरक्षित बनाने में जुटा है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here