Punjab में ED की बड़ी कार्रवाई, विदेश भाग रहे दंपत्ति किए काबू

Edited By VANSH Sharma,Updated: 01 Mar, 2025 09:13 PM

big ed action in punjab couple fleeing abroad arrested

जालंधर ईडी टीम द्वारा शनिवार को देश छोड़ विदेश भाग रहे दंपत्ति को दिल्ली हवाई अड्डे पर काबू करने का मामला सामने आया है।

जालंधर: जालंधर ईडी टीम द्वारा शनिवार को देश छोड़ विदेश भाग रहे दंपत्ति को दिल्ली हवाई अड्डे पर काबू करने का मामला सामने आया है। नोएडा में मेसर्स व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड के सीईओ और संस्थापक सुखविंदर सिंह खरौड़ और उनकी पत्नी डिंपल खरौड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई मशहूर क्लाउड पार्टिकल घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत की गई है।

ईडी को जानकारी मिली थी कि सुखविंदर सिंह खरौड़ और डिंपल खरौड़ जांच से बचने के लिए भारत छोड़कर भागने की फिराक में थे। दोनों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) पहले ही जारी कर दिया गया था, जिसके चलते दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर दोनों को हिरासत में ले लिया गया है। इसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और विशेष न्यायालय (पीएमएलए), जालंधर के समक्ष पेश किया। अदालत ने सुखविंदर सिंह खरौड़ को 10 दिन और डिंपल खरौड़ को 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि क्लाउड पार्टिकल घोटाले को लेकर गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) पुलिस ने पहले ही मामला दर्ज कर रखा था। इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के पहलू की जांच के लिए ईडी ने भी अपनी एफआईआर दर्ज की थी। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि सुखविंदर सिंह खरौड़ इस घोटाले के मास्टरमाइंड हैं। उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर हजारों करोड़ रुपये के इस घोटाले को अंजाम दिया, जिसमें आम लोगों की कमाई दांव पर लगी हुई है। ईडी की इस बड़ी कार्रवाई के बाद अब घोटाले से जुड़े अन्य पहलुओं और इसमें शामिल व्यक्तियों की भी जांच की जा रही है। एजेंसी का कहना है कि इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!