Edited By Kamini,Updated: 02 Jan, 2025 02:54 PM
सुखबीर सिंह बादल के इस्तीफे पर फैसला लेने की चर्चाओं के बीच अकाली दल ने बड़ा ऐलान किया है।
पंजाब डेस्क : सुखबीर सिंह बादल के इस्तीफे पर फैसला लेने की चर्चाओं के बीच अकाली दल ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, अकाली दल ने 14 जनवरी को माघी के मौके पर विशाल अकाली सम्मेलन आयोजित करने का फैसला किया है। इस संबंधी जानकारी शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता दलजीत सिंह चीमा ने दी है।
पार्टी के सीनियर नेता दलजीत सिंह चीमा ने (X) पर पोस्ट कर लिखा, ''शिअद ने घोषणा की है कि वह 14 जनवरी को माघी के अवसर पर श्री मुक्तसर साहिब में विशाल वार्षिक अकाली सम्मेलन आयोजित करेगा। इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसमें शिअद के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि अकाली दल ने घोषणा की है कि वह 14 जनवरी को माघी के अवसर पर श्री मुक्तसर साहिब में एक भव्य वार्षिक अकाली सम्मेलन आयोजित करेगे। माघी पर्व और माघी मेला, जो ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से पंजाब के सिख समुदाय के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए इसे घोषणा के लिए चुना गया है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, जिसमें शिरोमणि अकाली दल के सभी सीनियर नेता शामिल होंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here