Edited By Vatika,Updated: 19 May, 2023 02:36 PM

इसका पता लगाने के लिए टांडा पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
टांडा उड़मुड़(पंडित): हाइवे पर आज सुबह फोकल प्वाइंट टांडा के पास हुए सड़क हादसे में 7 लोग घायल हो गए | हादसा सुबह 10 .20 बजे के करीब हुआ जब सवारियों को गुरुद्वारा टाहली साहिब ले जा रहे ई-रिक्शा और कार की टक्कर हो गई ।
इस हादसे में ई-रिक्शा सवार सतपाल सिंह (65) पुत्र प्यारा सिंह, उसकी पत्नी बलविंदर कौर, बलविंदर कौर पत्नी जरनैल सिंह निवासी दाता और चालक हरप्रीत सिंह पुत्र सतपाल सिंह निवासी मोहकमगढ़ घायल हो गए। इसी तरह कार सवार प्रवीण पत्नी दिनेश गौतम निवासी संतोखपुरा जालंधर गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि कार ड्राईवर दिनेश व नीरज मामूली रूप से घायल हो गए।

108 एंबुलेंस टीम के सुरजीत सिंह व हितेश कुमार ने घायलों को टांडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डा. परमिंदर कौर व डा. बिक्रमजीत सिंह की टीम ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया।हादसा किन परिस्थितियों में हुआ, इसका पता लगाने के लिए टांडा पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
