हैवानियत की हद पार, 7 वर्षीय मासूम के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

Edited By Tania pathak,Updated: 29 Jul, 2020 06:55 PM

beyond the limit of cruelty 7 year old molested accused absconding

वह अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ घर अंदर मौजूद थी, मेरी 7 वर्षीय बेटी बाहर चली गई। उक्त ने बताया कि जब बच्ची रोती हुई घर आई तो उसके कपड़े खून...

हरचोवाल /गुरदासपुर (विनोद): खेतों में गई 7 वर्षीय मासूम के साथ एक व्यक्ति की तरफ से बलात्कार किये जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार पीड़ित बच्ची की माता ने पुलिस को लिखित बयान देते कहा कि वह अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ घर अंदर मौजूद थी, मेरी 7 वर्षीय बेटी बाहर चली गई। उक्त ने बताया कि जब बच्ची रोती हुई घर आई तो उसके कपड़े खून से लथपथ थे। 

पीड़ित की माँ ने बताया कि रोतीं हुए बच्ची ने इस सारी घटना बारे बताया। माँ ने कहा कि हरदीप सिंह पुत्र बीरा जो मेरे देवर का साला है, उसकी बेटी को ले गया, जहाँ उस के साथ बलात्कार किया। इस घटना की जानकारी थाना श्री हरगोबिन्दपुर को दे दी गई। मामले की जांच कर रही अफ़सर ने लड़की की माँ के बयानों पर 376 आई. पी. सी. 34 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फ़िलहाल पुलिस की गिरफ़्त से बाहर है। 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!