अगर आप भी इस टोपी को पहनने के हैं शौकीन तो सावधान, जाना पड़ सकता है जेल

Edited By Kamini,Updated: 24 Apr, 2025 06:44 PM

beware hat wearers

अगर आप भी टोपी पहनने के शौकीन है तो ये खास खबर आपके लिए है।

पंजाब डेस्क : अगर आप भी टोपी पहनने के शौकीन है तो ये खास खबर आपके लिए है। दरअसल, आपकी एक छोटी सी भूल आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकती है, जिसके चलते आपको जेल भी हो सकती है। मिली जानकारी के अनुसार आपको करीब 7 साल की जेल की हवा खानी पड़ सकती है।

हम बात कर रहे हैं हिमाचली टोपी की। इस बनने से पहले आप सावधान रहिए ताकि कोई परेशानी न खड़ी हो। जानकारी के मुताबिक, हिमाचल की टोपी पर मोनाल की कलगी लगाना शान समझा जाता था, लेकिन अब इससे बचना चाहिए। वन्य प्राणी प्रभाग ने कुछ दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों के पंखों को प्रदर्शित करने पर रोक लगा दी है। वहीं इस मामले में जाजूराना पक्षी पंख लभी शामिल, जिन्हें मंदिर में चढ़ाया जाता है। वन्य प्राणी प्रभाग ने नए आदेश जारी कर मोनाल की कलगी व जाजूराना के पंखों को प्रदर्शित करने पर रोक लगाई है। 

आपको बता दें कि, अगर कोई ऐसी गलती करता है तो उसे 3 से 7 साल की जेल भी हो सकती है। वहीं हिरण के अलावा अन्य जंगली जानवरों के सींग भी सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित करने रोक लगाई गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

205/5

20.0

Rajasthan Royals

Royal Challengers Bengaluru are 205 for 5

RR 10.25
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!