Edited By Vatika,Updated: 10 Mar, 2021 04:38 PM

स्थानीय शहर के वार्ड नंबर -8 में एक विधवा को उसके बेटे द्वारा मारपीट करके घर से बाहर निकालने का मामला सामने आया है।
बुढलाडा (बांसल): स्थानीय शहर के वार्ड नंबर -8 में एक विधवा को उसके बेटे द्वारा मारपीट करके घर से बाहर निकालने का मामला सामने आया है। इस मामले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके बाद यह मामला स्थानीय सिटी पुलिस के पास आया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की तरफ से इस मामले की जांच की जा रही है।
दूसरी तरफ़ पीड़ित विधवा महिला ने पुलिस को शिकायत देकर अपनी खुद की रक्षा करने की मांग की है। उसने बताया कि उसका इकलौता बेटा लंबे समय से उसकी मारपीट करता आ रहा है, जिसके बारे बताने पर भी उसे कोई इंसाफ नहीं मिल रहा।

एस.एच.ओ. सिटी सुरजन सिंह ने उक्त घटना के संबंध में पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़िता अपनी लड़कियों के साथ हमारे पास आई थी। पुलिस इस मामले की जांच करने के बाद उक्त पीड़िता को इंसाफ ज़रूर देगी।
