पंजाब के गुरुद्वारा साहिब में फिर हुई बेअदबी, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
Edited By Vatika,Updated: 17 May, 2023 12:07 PM

मौके पर मौजूदमहिलाओं के साथ गाली-गलौच कर मारपीट की।
पटियाला(कंवलजीत): राजपुरा के केंद्रीय गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में बेअदबी की घटना सामने आई है। दरअसल, यहां एक युवक नंगे सिर और जूते पहनकर गुरुद्वारा साहिब में दाखिल हुआ, जिसे मौके पर मौजूद सेवादारों ने काबू किया।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में सुबह जब कीर्तन चल रहा था तो साहिल नामक युवक नंगे सिर और जूते पहनकर अंदर घुस गया और गोलक के पास पहुंच गया। मौके पर मौजूद संगत ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने महिलाओं के साथ गाली-गलौच कर मारपीट की।
फिलहाल आरोपी को सेवादारों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं आरोपी परिवार का कहना है कि बेटा मानसिक रूप से परेशान चल रहा है लेकिन संगत का कहना है कि यह सब जान-बूझकर किया गया।