Edited By Urmila,Updated: 04 Feb, 2022 12:26 PM

पूर्व राजिय सभा मेंबर बलवंत सिंह रामूवालिया ने प्रधानमंत्री नरिन्दर मोदी को चिट्ठी लिख कर धोखेबाज और ठग ट्रैवल एजेंटों से देश के नौजवानों को बचाने की अपील की है। चिट्ठी में उन्होंने लिखा कि...
जालंधर: पूर्व राजिय सभा मेंबर बलवंत सिंह रामूवालिया ने प्रधानमंत्री नरिन्दर मोदी को चिट्ठी लिख कर धोखेबाज और ठग ट्रैवल एजेंटों से देश के नौजवानों को बचाने की अपील की है। चिट्ठी में उन्होंने लिखा कि धोखेबाज ट्रैवल एजेंटों ने लाखों नौजवान लड़के-लड़कियां, खासकर पंजाब, गुजरात और केरला के नौजवानों के साथ बाहर भेजने के नाम पर ठगियां, जो लगातार बढ़तीं ही जा रही हैं। इस चिट्ठी के द्वारा वह आपके ध्यान में पिछले कुछ समय से धोखेबाज एजेंट (जो भारतीय मूल के हैं) की तरफ से कनाडा के सहर मांट्रियल (क्यूबिक प्रदेश) में हजारों पंजाबी विद्यार्थियों के साथ धोखा करके पैसे ठगने की घटनाएं लाना चाहते हैं। इन विद्यार्थियों से मोटी रकमें वसूल की गई और झूठे भरोसे दिए कि वह आपको उच्च विद्या की डिग्रियां दिलाएंगे, जिसके साथ आप कनाडा के पक्के निवासी बन जाओगे।
यह भी पढ़ें : महिला ने नाबालिग लड़की को ब्लैकमेल कर पिलाई जहरीली दवा, हुई मौत
इसी तरह पंजाबी विद्यार्थियों से 45 मिलियन कैनेडियन डालर, जो भारत के लगभग पौने तीन अरब रुपए बनते हैं, ठग लिए और अब बच्चों को कह दिया गया है कि उनकी संस्थाएं वित्तीय संकट में फंस गई हैं, इसलिए आप अन्य स्थानों पर जाकर पढ़ाई कर लो। वह आपको सिर्फ हमारे विद्यार्थी होने का सर्टीफिकेट देने से अधिक ओर कुछ नहीं दे सकते। इसलिए आप अन्य संस्थायों में चले जाओ। माननीय प्रधानमंत्री जी ऐसे हालातों में बहुत-सी लड़के-लड़कियां आत्महत्याएं करने या अन्य गलत कदम उठा सकते हैं। इसलिए कनाडा बीच वाले भारतीय दूतावास को आदेश दें कि वह उनके विद्यार्थियों को संकट में से निकाले और उनके पैसे वापिस करवाए। धोखेबाज एजेंटों पर देश भर में शिकंजा कसें और ठगी गई रकमें वापस करवाई जाएं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here