'बाबा बहुत पहुंच वाले हैं... आपका भी भला कर देंगे!' फिर पलों में जो हुआ कर देगा हैरान

Edited By Kalash,Updated: 03 Mar, 2025 05:39 PM

baba shocking incident

उससे कहा कि उक्त बाबा बहुत पहुंच वाले हैं। वह आपका भी भला कर देंगे और उसने बाबा के पास जाने के लिए कहा।

कपूरथला : गांव अरियांवाल की महिला को एक संदिग्ध बाबा द्वारा हिप्नोटाइज कर लाखों रुपए की नकदी व सोने के गहने लूटने की घटना सामने आई है। घटना संबंधी थाना सदर की पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटनास्थल के पास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।

प्राप्त विवरण के अनुसार गांव अरियांवाल निवासी पीड़ित महिला आशा रानी ने बताया कि वह शनिवार को सिविल अस्पताल कपूरथला में अपनी दवाई लेने के लिए आई थी। लगभग 1.30 बजे डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवाई लेने के लिए वह सिविल अस्पताल के सामने एक मैडीकल स्टोर पर गई थी। तभी वहां पर एक संदिग्ध व्यक्ति ने आकर उससे कोई पता पूछा तो उसने पता नहीं मालूम होने की बात कह दी है।

पीड़ित महिला ने बताया कि जब वह दवाई लेकर सड़क के दूसरी तरफ सिविल अस्पताल के पास आई तो एक महिला ने उससे कहा कि उक्त बाबा बहुत पहुंच वाले हैं। वह आपका भी भला कर देंगे और उसने बाबा के पास जाने के लिए कहा। इस पर भी पीड़ित महिला ने जाने से इनकार कर दिया। फिर बाबा और महिला दोनों उसके पास आए और बातों में लगाकर उसके पैसे को कई गुणा बढ़ाकर भला करने की बात कही।

इस पर आशा रानी ने कहा कि उसके पास तो पैसे सिर्फ दवाई के लिए ही है। तो बाबा ने महिला को उसके घर जाकर पैसे लेने की बात कही और पैसे बढ़ाने का लालच दिया और वह सभी आने-जाने का एक ई-रिक्शा करके उसके घर गांव अरियांवाल में घर पहुंच गए। रास्ते में उक्त बाबा उसके पास बैठा अपने हाथ पर फूंक मारते हुए कुछ मंत्र भी पढ़ता रहा।

महिला के घर पहुंच कर बाबा ने उसको कहकर विभिन्न अलमारियों में पड़े साढ़े 4 लाख रूपए निकलवा कर एक लिफाफे में रखवा लिए और सोने के गहने भी निकालने के लिए भी कहा। जिस पर महिला ने बाबा से कहा कि गहने तो बैंक के लॉकर में पड़े हैं। तो बाबा ने बैंक लॉकर की चाबी ले जाकर बैंक से गहने निकाल कर देने के लिए महिला को मना लिया। इसके बाद वह सभी ई-रिक्शा से सिविल अस्पताल के नजदीक पंजाब नेशनल बैंक आ गए और पीड़ित महिला ने खुद अपने बैंक लॉकर से लगभग 15 तोले सोने के गहने निकाल कर उक्त बाबा तथा उसकी साथी महिला को दे दिए।

जिसके बाद बाबा और महिला एक अन्य बाइक सवार के साथ मौके से फरार हो गए। लगभग साढ़े 3 बजे पीड़ित महिला आशारानी को अपने साथ लाखों की लूट होने का एहसास हुआ। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। वहीं डीएसपी सब-डिवीजन दीपकरण सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला के बयान पर थाना सदर में फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगालते हुए आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपी नौसरबाजों को काबू कर लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!