सावधान! Verka का दही खाते हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर

Edited By Vatika,Updated: 11 Aug, 2022 08:51 AM

attention if you eat verka s curd then definitely read this news

अगर आप भी वेरका का दही खाते हैं तो सावधान हो जाएं।

जीरकपुर(गुरप्रीत): अगर आप भी वेरका का दही खाते हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल, बलटाना क्षेत्र के रहने वाले 21 वर्षीय मोहित कुमार ने कहा कि वेरका से खरीदे दही के पैकेट में मरा हुआ चूहा निकला है।  मोहित ने कहा कि उनके एक रिश्तेदार ने पैकेट से दही खाकर फ्रिज में रख दिया। अगली सुबह दही खाते समय पैकेट के छेद से दही नहीं निकला तो पैकेट को काटने के बाद एक मरा हुआ चूहा निकला। मोहित के पिता संतोष कुमार ने बताया कि दही खाने से बेटे को बुखार हो गया। 

जी.एम. ने आरोप को नकारा, कहा-प्लांट में पूरी साफ-सफाई
इस संबंध में वेरका के जी.एम. राज कुमार ने उक्त आरोप को नकारते हुए कहा कि दही के पैकेट में चूहा होना संभव नहीं है। हो सकता है कि परिवार ने पैकेट खोलकर रख दिया हो और उसमें चूहा घुस गया हो। उनके प्लांट में पूरी तरह से साफ-सफाई रखी जाती है, प्लांट में फिल्टर लगाए जाते हैं।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!