Edited By Vatika,Updated: 27 Jan, 2025 09:02 AM
पंजाब में एक बार फिर बड़ी वारदात की खबर सामने आई है
पटियाला: पंजाब में एक बार फिर बड़ी वारदात की खबर सामने आई है, जहां पटियाला शहर में दिनदहाड़े गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। इस मामले की सीसीटीवी फुटेज जारी हुई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
उक्त मामला पटियाला के पॉश इलाके अजीत नगर का है, जहां 2 भाई एक दुकान से दही खरीदने गए थे। इस दौरान धारदार हथियारों से लैस कुछ युवकों ने उन पर हमला कर दिया। उक्त घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। घायल युवक की पहचान पटियाला के खालसा कॉलेज में बी.ए. के छात्र सुबी (20) के रूप में हुई है, जो प्रथम वर्ष का छात्र है। घायल अवस्था में नजदीकी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है।
उसके परिवार में केवल वह और उसके पिता हैं, जबकि उसकी मां का काफी समय पहले निधन हो गया था। पता चला है कि वह अपने ताया के बेटे के साथ दही खरीदने के लिए दुकान पर गया था और इसी दौरान उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया गया। यह मामला पुरानी रंजिश के चलते हुआ प्रतीत हो रहा है, जबकि इस घटना का असली कारण पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा।