Edited By Kalash,Updated: 02 Aug, 2023 02:19 PM

ताजपुर रोड पर स्थित गांव ताजपुर बेट की मार्केट में कुछ लोगों ने एक किराने की दुकान वाले पर सिर्फ 5 रुपए अधिक मांगने को लेकर कथित तेजधार हथियारों से हमला कर दिया
भामियां कलां (जगमीत): ताजपुर रोड पर स्थित गांव ताजपुर बेट की मार्केट में कुछ लोगों ने एक किराने की दुकान वाले पर सिर्फ 5 रुपए अधिक मांगने को लेकर कथित तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस कारण दुकान मालिक और उसका वर्कर गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें आसपास के दुकानदारों ने तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। यह घटना 1 अगस्त मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है।
गांव ताजपुर में ही किराए के मकान में रहने वाले राजेश कुमार (44) पुत्र अशरफी भगत ने बताया कि करीब 15 दिन पहले दुकान से सामान लेने वाली बिंदु नामक महिला के कहने पर उक्त व्यक्ति उधार सामान लेकर गया था। जिसकी कुल रकम 335 रुपए बनती थी। घटना वाले दिन मंगलवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे उक्त व्यक्ति जिसने कथित रुप से नशा किया हुआ था सामान के पैसे देने आया और 335 की जगह 330 रुपए देने लगा। इस कारण दुकानदार राजेश कुमार ने पूरे 335 रुपए की मांग करते हुए कहा कि उधार के समय 335 देने की बात की गई थी और अब वह कम पैसे नहीं लेगा। इस पर उक्त व्यक्ति धमकी देते हुए वहां से चला गया।
रात को करीब साढ़े 8 बजे के करीब वह अपने आधा दर्जन अन्य साथियों जिनके हाथों में तलवारें, साइकिल की चेन और ईंटें थीं आए और उन पर हमला कर दिया। इस हमले के कारण राजेश कुमार के सिर और बाजू पर गंभीर चोटें लगने के साथ ही उसके बाएं हाथ की एक उंगली की हड्डी भी टूट गई। दुकान पर काम करने वाले विशान कुमार पुत्र उमा शंकर के चेहरे के दाहिनी ओर काफी बड़ा कट लग गया। उक्त हमलावर ईंटें-पत्थर मारते हुए वहां से फरार हो गए।
हमले के दौरान दुकान में ही रह गई तलवार
महज 5 रुपए के कारण दुकानदार और उसके साथी पर हमला करने वाले हमलावर पूरी तरह से बेखौफ थे। जिनके हाथों में तेजधार हथियार थे। इस हमले के दौरान हमलावरों एक तलवार वह किराने की दुकान के अंदर ही छोड़कर भाग गए।

CCTV में कैद हुई घटना
हमलावरों द्वारा अंजाम दी गई यह पूरी घटना मार्केट में लगे करीब एक दर्जन से ज्यादा सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद हो गई। सी.सी.टी.वी. फुटेज में देखने पर पता चलता है कि हमलावर किस तरह बेखौफ होकर चंद मिनटों में दुकान में दाखिल होकर दुकानदार पर हमला कर फरार हो जाते हैं। शोर होने के बाद आसपास के दुकानदारों ने जब बाहर निकल कर देखा तो राजेश कुमार और उसका वर्कर विशाल लहू-लुहान हालत में थे।

जांच के लिए पहुंची पुलिस
मारपीट का शिकार हुए राजेश कुमार और विशाल कुमार के प्रारंभिक इलाज के बाद आज बुधवार की सुबह जमालपुर से थानेदार जतिंदर कुमार मौके पर पहुंचे। यहां उन्होंने पीड़ित दुकानदार का बयान लेने के साथ ही हमलावरों की तलवार को भी कब्जे में ले ली है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here