Edited By Vatika,Updated: 23 Dec, 2024 10:55 AM
दफ्तर इंचार्ज के साथ उनके कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा धक्का-मुक्की किए का मामला सामने आया था।
मंडी गोबिंदगढ़: अमलोहू में हुए नगर कौंसिल चुनाव के दौरान विधानसभा हलका अमलोह से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरिंदर सिंह गैरी वडिंग के पी.ए. व दफ्तर इंचार्ज के साथ धक्का-मुक्की करने वाले पुलिस कर्मियों को सस्पैंड कर दिया गया है।
सब-डिवीजन अमलोह के डी.एस.पी. गुरदीप सिंह ने कहा कि 21 दिसम्बर को नगर कौंसिल चुनाव के दौरान अमलोह के वार्ड नंबर 9 में 2 ग्रुपों में तकरारबाजी हो रही थी। इस दौरान जब पुलिस कर्मचारियों की तरफ से दोनों ग्रुपों को अलग-अलग किया जा रहा था तो इस दौरान विधायक के पी.ए. व दफ्तर इंचार्ज के साथ उनके कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा धक्का-मुक्की किए का मामला सामने आया था।
डी.एस.पी. गुरदीप सिंह ने कहा कि पुलिस कर्मियों की धक्का-मुक्की वाली वीडियो वायरल होने पर इस वीडियो में शामिल पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उनको सस्पैंड कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।