Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Feb, 2025 08:40 PM

ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 13 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में थाना दोराहा पुलिस ने एक व्यक्ति को नामजद करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान मनप्रीत सिंह चाहल पुत्र भरपूर सिंह चाहल निवासी हरिंदर नगर, सरहंद रोड, पटियाला के रूप में...
दोराहा (विनायक) : ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 13 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में थाना दोराहा पुलिस ने एक व्यक्ति को नामजद करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान मनप्रीत सिंह चाहल पुत्र भरपूर सिंह चाहल निवासी हरिंदर नगर, सरहंद रोड, पटियाला के रूप में हुई है।
इस मामले के संबंध में नममीत कौर पुत्री दरिंदर सिंह निवासी जैपुरा रोड, सुंदर नगर, दोराहा, जिला लुधियाना ने एसएसपी खन्ना को शिकायत में कहा है कि उसने ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए एजेंट मनप्रीत सिंह चहल से संपर्क किया था। जिन्होंने उसे विदेश भेजने के नाम पर उससे 13 लाख 6 हजार रुपये ऐंठ लिए, लेकिन न तो उसे विदेश भेजा गया और न ही उसके द्वारा दी गई रकम वापस की गई। बाद में पुलिस के आला अधिकारियों की जांच के बाद उक्त फर्जी एजेंट के खिलाफ 13 लाख 6 हजार रुपये की धोखाधड़ी की पुष्टि हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए दोराहा थाने के एसएचओ राव वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दोराहा थाने में धोखाधड़ी की धारा 406, 420 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस मामले की आगे की जांच थानेदार शमसेर सिंह कर रहे हैं।