Edited By Vatika,Updated: 07 Apr, 2023 09:40 AM

ऐसा ना करते हुए बैसाखी समागम का आयोजन करने का फैसला लिया है।
बठिंडा (विजय): "वारिस पंजाब दे" के प्रमुख व खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों अनुसार अमृतपाल आज तलवंडी साबो में सरेंडर कर सकता है।
अंदेशा जताया जा रहा है कि अमृतपाल जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा दमदमा साहिब में बुलाई गए विशेष सभा में सरेंडर कर सकता है, जिसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है। वहीं तलवंडी साबो में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
उल्लेखनीय है कि भगोड़े अमृतपाल ने वीडियो संदेश जारी कर जत्थेदार से ‘सरबत खालसा’ बुलाने की मांग की थी लेकिन अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने ऐसा ना करते हुए बैसाखी समागम का आयोजन करने का फैसला लिया है।