Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Nov, 2023 12:33 AM

शहर के हालात लगातार बिगड़ते नजर आ रहे हैं। दिन-रात हो रही चोरी, स्नैचिंग और लूटपाट की वारदातों के बाद शहर में हिंसक वारदातें भी होनी शुरू हो गई है।
जालंधर (वरुण): शहर के हालात लगातार बिगड़ते नजर आ रहे हैं। दिन-रात हो रही चोरी, स्नैचिंग और लूटपाट की वारदातों के बाद शहर में हिंसक वारदातें भी होनी शुरू हो गई है। इसी माहौल के बीच चीमा चौक के नजदीक सिगरेट के पैसे मांगने पर शराबियों ने एक खोखा जला दिया। आग की चपेट में आकर खोखा चलाने वाला युवक भी बुरी तरह से झुलस गया जिसे गंभीर हालत में पिम्स हालत अस्पताल ले जाया गया। वहां के डॉक्टरों ने पीड़ित को निजी अस्पताल रेफर कर दिया क्योंकि पीड़ित की हालत बेहद खराब थी।
नाजुक हालत में जानकारी देते मोहित चोपड़ा निवासी पठानकोट बाईपास ने बताया कि वह चीमा चौक के पास सिगरेट का खोखा चलाता है। देर रात उसके खोखे के पास आकर कुछ युवक शराब पीने लगे। पहले तो डर के मारे उसने उनका विरोध नहीं किया लेकिन दो-तीन सिगरेट लेने के बाद जब उन्होंने पैसे नहीं दिए तो उसने शराब पी रहे युवकों से पैसे मांग लिए। ऐसे में उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दिया और जब मोहित चोपड़ा ने विरोध किया तो शराबियों ने खोखे को आग लगा दी व मोहित से मारपीट शुरू कर दी। मोहित ने अपना खोखा बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे भी अंदर धकेल दिया जिसके कारण वह भी आग की चपेट में आकर झुलस गया। आसपास के लोग मोहित को पिम्स अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने मोहित की हालत गंभीर बताते हुए उसे किसी अन्य निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। इस विवाद के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मोहित के दोस्त रोहित ने कहा कि मोहित की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। देर रात 12 बजे उसे किसी अन्य अस्पताल में ले जाने की तैयारी की जा रही थी।