अफसाना खान की पहली Anniversary पर पति साज ने दिया खास Surprise, शेयर की Video
Edited By Vatika,Updated: 20 Feb, 2023 04:19 PM

इस वीडियो में अफसाना अपने पति के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं।
पंजाब डेस्क: पंजाबी सिंगर अफसाना खान ने 19 फरवरी को अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई। इस मौके पर सिंगर ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जिन पर फैंस ने खूब प्यार बरसाया। इस मौके पर साज ने अफसाना को सरप्राइज पार्टी भी दी, जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। इस वीडियो में अफसाना अपने पति के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Afsana Khan 🌟🎤 Afsaajz (@itsafsanakhan)
वीडियो को शेयर करते हुए अफसाना ने कैप्शन में लिखा, "खामोश हमारे होठ को तुमने हंसाया, हम तो तन्हा चलते थे सुखी जिंदगी की उस राहों पर, जिसे तुमने आ कर प्यार के फूलों से सजाया..." शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे पति।''गौरतलब है कि अफसाना खान पंजाबी इंडस्ट्री की टॉप सिंगर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने सिंगिंग करियर में अब तक इंडस्ट्री को अनगिनत हिट गाने दिए हैं।
