Edited By Kamini,Updated: 18 Jul, 2025 01:55 PM

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी ने आज सुबह गुरदासपुर शहर में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
गुरदासपुर (हरमन) : अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी ने आज सुबह गुरदासपुर शहर में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। नगर काउंसिल गुरदासपुर से शुरुआत करते हुए उन्होंने शहर के विभिन्न बाजारों, मछली मार्केट, हनुमान चौक, गीता भवन रोड, डाकखाना चौक और जहाज चौक में सफाई कर्मचारियों द्वारा की जा रही सफाई का जायजा लिया।
इस दौरान डॉ. बेदी ने सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी ड्यूटी को पूरी लगन और जिम्मेदारी से निभाएं। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी अपनी-अपनी बीट्स में रोज़ाना सफाई करें और घरों से सूखा व गीला कचरा अलग-अलग इकट्ठा किया जाए। उन्होंने सख्त शब्दों में कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने शहरवासियों से भी अपील की कि वे अपने घरों में सूखे और गीले कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन लगाएं और सफाई कर्मचारियों को कचरा भी अलग-अलग करके दें। उन्होंने कहा कि इससे कचरे के निपटान में आसानी होगी। साथ ही, उन्होंने निवासियों से यह भी अनुरोध किया कि वे शहर की सफाई व्यवस्था में पूरा सहयोग दें और सड़कों के किनारे कचरा न फेंकें। प्लास्टिक की थैलियों के प्रयोग से भी बचने की अपील की गई।
निरीक्षण के दौरान डॉ. बेदी ने शहर की सीवरेज व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात के मौसम में सीवरेज की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसी के साथ नगर काउंसिल के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि शहर के बाजारों में हुए अवैध कब्जों को हटाया जाए ताकि आम जनजीवन और यातायात में कोई परेशानी न हो।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here