Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Apr, 2025 09:10 PM

सरकार की ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ मुहिम के तहत नगर कौंसिल की सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्जा कर घर बनाकर नशे का कारोबार करने वाले नशा तस्कर एम.सी. के घर को कौंसिल ने पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर गिरा दिया।
मानसा (संदीप मित्तल) : सरकार की ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ मुहिम के तहत नगर कौंसिल की सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्जा कर घर बनाकर नशे का कारोबार करने वाले नशा तस्कर एम.सी. के घर को कौंसिल ने पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर गिरा दिया। एस.एस.पी. भागीरथ सिंह मीणा ने बताया कि अजय कुमार उर्फ़ बोनी द्वारा कौंसिल की ज़मीन पर अवैध निर्माण करके घर बनाकर नशा बेचा जा रहा था। उसके खिलाफ पहले भी 16 एफ.आई.आर. दर्ज हैं, जिनमें से 5 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज की गई हैं। गत दिन शाम को एम.सी. नशा बेचते हुए पकड़ा गया था, जिसे पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर और एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
एस.डी.एम. मानसा काला राम कांसल ने बताया कि सरकार के निर्देशों और उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशों पर वार्ड नंबर 16 के वीर नगर मोहल्ले में एम.सी. द्वारा नशा तस्करी के लिए ज़मीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए घर को गिराया गया।