Edited By Vatika,Updated: 20 Sep, 2024 06:22 PM
अब 2 साल के बाद शिकायतकर्त्ता ने विजिलेंस का सहारा लेते हुए
पंजाब डेस्कः पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी व पूर्व मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी विजिलेंस के निशाने पर आ गए है। दरअसल, सोढी के खिलाफ लाखों की धोखाधड़ी की शिकायत है, जिसके आधार पर विजिलेंस ने जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला
बता दें कि फाजिल्का के रहने वाले मलकीत सिंह ने आरोप लगाए है कि साल 2022 में कैप्टन की सरकार के समय मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने आश्वासन दिया था कि वह शिक्षा विभाग में काम करके उनकी मनचाही जगह ट्रांसफर करवा सकते हैं, जिसके बदले में उन्होंने करीब 17 लाख रुपए दिए। पैसे लेने के काफी समय बाद भी संबंधित लोगों की ना तो ट्रांसफर करवाई ना पैसे दिए। अब 2 साल के बाद शिकायतकर्त्ता ने विजिलेंस का सहारा लेते हुए पैसे वापिस लेने की मांग की है।