Edited By Sunita sarangal,Updated: 11 Aug, 2025 04:27 PM

यह भी उल्लेखनीय है कि उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी थी
सादिक (परमजीत) : थाना सादिक की निगरानी में फरीदकोट पुलिस ने बहुचर्चित सादिक में स्थित बैंक खाते में जमा राशि से धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपी अमित धीगड़ा के एक साथी अभिषेक गुप्ता को गिरफ्तार किया है। इस दौरान यह सामने आया कि मुकदमे के आरोपी अमित धीगड़ा की पत्नी रुपिंदर कौर के खातों में लगभग 2 करोड़ 30 लाख रुपये के लेन-देन हुए थे। इसी आधार पर कार्रवाई करते हुए रुपिंदर कौर को 24 जुलाई को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह विदेश जाने की तैयारी में थी। इसके बाद पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए इस मामले के मुख्य आरोपी अमित धीगड़ा को उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर के वृंदावन से 30 जुलाई को गिरफ्तार किया था।
यह भी उल्लेखनीय है कि उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी थी, लेकिन पुलिस टीमों की समझदारी और मथुरा पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया। इसके बाद आरोपी अमित धीगड़ा की पूछताछ और आरोपी के बैंक खातों के स्टेटमेंट के आधार पर आरोपी अमित धीगड़ा के 3 साथियों को मुकदमे में नामजद किया गया था। जिसमें सफलता हासिल करते हुए आरोपी अमित धीगड़ा के साथी अभिषेक कुमार गुप्ता को उसके गाजियाबाद स्थित फ्लैट से 7 अगस्त को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की ओर से अमित धीगड़ा द्वारा भेजे गए करीब 10 तोले के सोने के गहने भी बरामद किए गए हैं।
एस.एस.पी. डॉ. प्रग्या जैन ने बताया कि जांच के दौरान यह सामने आया है कि अमित धीगड़ा ने लोगों के खातों में हेरफेर करके पैसे निकाल कर अपने साथी अभिषेक कुमार को गाजियाबाद में स्थित 1 करोड़ 50 लाख की कीमत का फ्लैट भी दिलवाया है। इसके अलावा आरोपी के खाते में अमित धीगड़ा द्वारा भेजे गए लगभग 10 लाख रुपये भी अभिषेक के खाते में मौजूद हैं। इसके अतिरिक्त अभिषेक गुप्ता के फ्लैट में 40 लाख रुपये के फर्नीचर और डेकोरेशन भी किए गए हैं, जिन्हें सील करने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
इस प्रकार पुलिस टीमों द्वारा आरोपियों की करीब 2.50 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति को कब्जे में लिया गया है। इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों के करीब 2 करोड़ रुपये के और बैंक लिंक भी स्थापित किए जा चुके हैं, जिनके संबंध में कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि अब तक इस मामले में तीन गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जिनमें मुख्य आरोपी अमित धीगड़ा, उसकी पत्नी और गाजियाबाद से गिरफ्तार अभिषेक गुप्ता शामिल हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here