Edited By Urmila,Updated: 20 Dec, 2024 10:47 AM
औजी हब इमीग्रेशन के मालिक सन्दीप सिंह कंग और हरमनजीत सिंह कंग से लारेंस बिशनोई ग्रुप के नाम में 75 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले एक आरोपी को पुलिस ने ट्रैप लगा कर काबू किया है।
गुरदासपुर : औजी हब इमीग्रेशन के मालिक सन्दीप सिंह कंग और हरमनजीत सिंह कंग से लारेंस बिशनोई ग्रुप के नाम में 75 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले एक आरोपी को पुलिस ने ट्रैप लगा कर काबू किया है। इस सम्बन्ध में एसएसपी गुरदासपुर हरीश दयामा ने बताया कि तिब्बड़ पुलिस थाने से सबंधित गांव भंगवा के सन्दीप सिंह कंग ने पुलिस को शिकायत की थी कि 8 दिसंबर को रात सवा 9 बजे के करीब उसे विदेश के नंबर से फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह लारेंस बिशनोयीई ग्रुप का बंदा है और उक्त व्यक्ति ने अपना नाम यासीन अख्तर बताते हुए 75 लाख रुपए की फिरौती मांगी और साथ ही धमकी दी कि यदि फिरौती न दी तो उसे और उस के भाई को जान से मार दिया जाएगा।
फिरौती मांगने वाले ने यहां तक कहा कि उन के ग्रुप ने उस के परिवार के बारे में सारी जानकारी एकत्रित कर ली है और यदि 12 घंटों में 75 लाख रुपए न दिए तो उस की उपर की टिकट कटवा दी जाएगी। एसएसपी ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए उन्होंने डीएसपी ( डी) अमोलक सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। इस के बाद टीम ने पूरी बारीकी और संजीदगी से उक्त आरोपी का पता लगाने के लिए जांच शुरू की। इस उपरांत यह व्यक्ति कई बार फोन करके फिरौती की मांग करता रहा। इस उपरांत पुलिस के कहने पर कंग परिवार ने उक्त आरोपी को किश्तों में पैसे देने के लिए मना लिया और जब पुलिस ने ट्रैप लगा कर आरोपी को फिरौती की 2 लाख रुपए की रकम की पहली किश्त लेने के लिए बुलाया तो रोहित उर्फ बिकी पुत्र बलविन्दर कुमार निवासी गाहलड़ी पलसर मोटरसाईकल पर उक्त पैसे लेने आया, जिस को पुलिस की टीम ने बहुत होश्यारी से काबू कर लिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी से प्राथमिक पूछताछ दौरान यह बात सामने आई है कि आरोपी की बुआ का पुत्र शैली पुर्तगाल में रहता है जो विदेश से ही फिरौती लेने के लिए फोन कर रहा था और यहां मौजूद उस के मामे का लड़का उक्त रोहित उसे सारी जानकारी एकत्रित करके दे रहा था। इन दोनों की तरफ से मिल कर फिरौतियां मांगने का काम शुरू किया गया है। डीएसपी अमोलक सिंह और थाना तिबड़ के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने बताया कि पुलिस की तरफ से इस मामले की और भी बारीकी से जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन दोनों आरोपियों के अतिरिक्त कौन कौन से साथी इस काम में शामिल हैं और इन की तरफ से अब तक कौन सी वारदातें की गई हैं। बताने योग्य है कि सन्दीप सिंह और हरमनजीत सिंह कंग का परिवार आस्ट्रेलिया का सिटिजन है और वह गुरदासपुर और अमृतसर में इंमीगरेशन सलाहकार का बिजनस कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here