Edited By Vatika,Updated: 20 Feb, 2023 12:17 PM

मेरा भतीजा करणवीर गांव में दूध की डेयरी चलाता था।
बलाचोर: गांव बूथगढ़ के 20 वर्षीय युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक करणवीर के चाचा सुरिंदरपाल सिंह बूथगढ़ ने बयान दर्ज कराते हुए बताया कि मेरा भतीजा करणवीर गांव में दूध की डेयरी चलाता था।
रविवार सुबह दोनों मल्लेवाल जंगल के किनारे सड़क पर लकड़ी देखते आ रहे थे और उसका भतीजा करणवीर उससे आगे जा रहा था। इतने में पीछे आ रही सिल्वर रंग की कार ने आगे जा रहे मेरे भतीजे को टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गया और मेरे उस तक पहुंचते ही कार चालक फरार हो गया। वहीं मौके पर ही भतीजे करणवीर ने दम तोड़ दिया। पोजेवाल पुलिस ने मौके पर पहुंच अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।