पंजाब के मानसा में भयानक तूफान, उखड़ गए पेड़, गिरे बिजली के खंभे

Edited By Urmila,Updated: 13 May, 2025 03:28 PM

thunderstorm in mansa

सरदूलगढ़ में रविवार देर शाम आए तूफान के कारण कई बिजली के खंभे गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

संगरूर: सरदूलगढ़ में रविवार देर शाम आए तूफान के कारण कई बिजली के खंभे गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इसके साथ ही तूफान में कई पेड़ भी गिर गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान 80 खंभे और 15 ट्रांसफार्मर बुरी तरह प्रभावित हुए, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

सरदूलगढ़ विधायक गुरप्रीत सिंह बनवाली ने कहा कि उन्होंने नगर पार्षदों, पंचों, सरपंचों और समाज सेवा क्लबों के पदाधिकारियों से अपील की है कि वे पेड़ों को हटाने में पावरकॉम कर्मचारियों की मदद करें ताकि बिजली आपूर्ति बहाल की जा सके। पावरकॉम के एसडीओ मनजीत सिंह ने बताया कि देर शाम तक शहर की बिजली सप्लाई बहाल कर दी जाएगी और मोटरों की बिजली सप्लाई शुरू करने के लिए पावरकॉम जनता का सहयोग भी ले रहा है, ताकि बिजली सप्लाई शुरू की जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!