Edited By Vatika,Updated: 11 Feb, 2023 09:03 AM

आज मृतक नवदीप कुमार का संस्कार ही नहीं हो सका।
पटियाला (बलजिन्द्र) : शहर की जेल रोड पर गत रात्रि लगभग 12 बजे आपस में रेस लगा रही एक स्कॉर्पियो और बोलैरो कार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे व्यक्ति का सिर धड़ से अलग हो गया जिसका कुछ पता नहीं लगा। सूचना मिलने के बाद जब परिवार के मैंबर वहां पहुंचे तो उन्होंने काफी देर तक सिर ढूंढने की कोशिश की परंतु नहीं मिल सका, जिस कारण आज मृतक नवदीप कुमार का संस्कार ही नहीं हो सका।
इस संबंधी नवदीप के भाई संजीव कुमार ने बताया कि उसका भाई कॉफी का काम करता था और बीती रात केंद्रीय जेल पटियाला में एक समागम खत्म करके साइकिल पर अपने घर आ रहा था। इस दौरान एक स्कॉर्पियो और बोलैरो कार आपस में रेस लगा रही थीं, जिनमें से एक कार ने उसके भाई को जबरदस्त टक्कर मारी और दूसरी कार उसको कुचलती हुई उसका सिर ही साथ ले गई। जब काफी देर तक उनको नवदीप का सिर न मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने मौके पर आकर कोशिश की परंतु नवदीप के सिर का कुछ अता-पता नहीं लगा।
संजीव कुमार ने बताया कि इसके बाद वह कारों की पहचान करते-करते हरिन्द्र नगर पहुंचे, जहां दोनों वाहन खड़े थे और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। दूसरी तरफ एस.एच.ओ. प्रदीप सिंह बाजवा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में छानबीन के बाद सुखमन सिंह नामक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। कार को भी ट्रेस कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से नवदीप का सिर ढूंढने की कोशिश की जा रही है ताकि उसका संस्कार हो सके। एस.एच.ओ. बाजवा ने बताया कि सुखमन सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पाॢटयां रवाना कर दी गई हैं और जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।