Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Mar, 2025 05:47 PM

थाना धर्मकोट के अंतर्गत पड़ते गांव सिंहपुरा में शादी समागम में नाचते समय एक व्यक्ति की अचानक हालत बिगड़ जाने पर उसे अस्पताल पहुंचाया गया, वहां उसने दम तोड़ दिया।
मोगा (आजाद) : थाना धर्मकोट के अंतर्गत पड़ते गांव सिंहपुरा में शादी समागम में नाचते समय एक व्यक्ति की अचानक हालत बिगड़ जाने पर उसे अस्पताल पहुंचाया गया, वहां उसने दम तोड़ दिया। इस संबंध में थानेदार इंद्रजीत सिंह ने बताया कि गांव अमृतपुरा (कपूरथला) एक व्यक्ति शादी समागम में आया था और नाचते समय उसकी हालत बिगड़ गई।
जिसे अस्पताल पहुंचाया गया, वहां उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि आज मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चल पाएगा।