Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Jan, 2025 09:28 PM
शनिवार दोपहर अमृतसर तरनतारन पुराने रोड पर दो दर्जन यात्रियों को ले जाने वाली बस उस समय आऊट ऑफ कंट्रोल हो गई जब उसका स्टेयरिंग फेल हो गया।
तरनतारन (रमन): शनिवार दोपहर अमृतसर तरनतारन पुराने रोड पर दो दर्जन यात्रियों को ले जाने वाली बस उस समय आऊट ऑफ कंट्रोल हो गई जब उसका स्टेयरिंग फेल हो गया। तेज रफ्तार बस सड़क किनारे वृक्षों से टकराती हुई खेतों में जा गिरी, जिसके चलते बस में सवार करीब 2 दर्जन यात्रियों को मामूली चोटें लगीं, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल तरनतारन में दाखिल करवाया गया।
जानकारी के मुताबिक निजी बस पट्टी से अमृतसर के लिए रवाना हुई, जब वह तरनतारन से होते हुए पुराने अमृतसर रोड से निकली, जब बस पास के गांव बाले चक के पास पहुंची तो बस चालक को लगा कि बस का स्टेयरिंग काम नहीं कर रहा है, इसलिए उसने बस को रोकने का पूरा प्रयास किया, लेकिन बस का तेज होने के कारण रुकना मुश्किल था। इसी दौरान बस सड़क किनारे लगे पेड़ों से टकराकर खेतों में जा गिरी। हादसे वाली जगह के बिल्कुल पास ही एक शादी समारोह चल रहा था, जिसके पास बड़ी संख्या में लोग अपनी गाड़ियां पार्क कर रहे थे, लेकिन एक बड़ा हादसा टल गया। बस में सवार करीब 22 यात्रियों को मामूली चोटें आने के बाद इलाज के लिए सिविल अस्पताल तरनतारन में भर्ती कराया गया है। जहां बाद में उन्हें डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी।
इस हादसे की सूचना मिलने के बाद रोड सेफ्टी फोर्स की टीम और थाना सिटी तरनतारन की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिन ने यात्रियों को बस से बाहर निकालने में मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इस संबंध में डी.एस.पी. सिटी कमल मीत सिंह ने बताया कि निजी बस का स्टेयरिंग ठीक से काम नहीं करने के कारण यह हादसा हुआ, जिसमें कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।