Edited By Radhika Salwan,Updated: 27 Jun, 2024 06:07 PM

जालंधर में आज सुनील जाखड़ द्वारा बीजेपी पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई थी।
जालंधर- जालंधर में आज सुनील जाखड़ द्वारा बीजेपी पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई थी। इसके बाद मीडिया से बातचीत की गई। उन्होंने बातचीत में कहा कि अब जालंधर पश्चिम के मतदाताओं को बताना पड़ेगा कि वह पंजाब को लेकर बहुत परेशान हैं। उनका कहना है कि पंजाब में चाहे कांग्रेस पार्टी हो या आम आदमी पार्टी, लेकिन पंजाब के लोग सिर्फ शांतिपूर्ण, सुरक्षित जीवन और अधिकार चाहते हैं।
उन्होने आगे कहा कि वह चाहते हैं कि पंजाब के लोग आपसी झगड़े को भूलाकर इकट्ठे रहे। इसके चलते उन्होंने कहा कि इस सब के लिए पंजाब के लोगों को भाजपा पार्टी के साथ खड़ा होना पड़ेगा और साथ देना पड़ेगा, इसके लिए लोग किसी दूसरी पार्टी से उम्मीद नहीं रख सकते हैं।