Edited By Radhika Salwan,Updated: 30 May, 2024 07:03 PM
अक्सर ऐसी खबरें सामने आती रहती है, जहां व्यक्तियों द्वारा जहरीले पदार्थों का सेवन किया जाता है, जिससे उनकी मौत हो जाती है।
पंजाब: अक्सर ऐसी खबरें सामने आती रहती है, जहां व्यक्तियों द्वारा जहरीले पदार्थों का सेवन किया जाता है, जिससे उनकी मौत हो जाती है। ऐसी ही एक खबर सामने आई है, जहां जहरीली दवा खाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना श्री हरगोबिंदपुर के एस.आई. सरदूल सिंह ने बताया कि निशान सिंह पुत्र लक्षमन सिंह निवासी श्री हरगोबिंदपुर अपने घर से बाहर गया था, जिसके बाद उसने घर फोन किया कि उसने कोई जहरीली दवा खा ली है, जिस पर परिवार को तुरंत पता चलते ही उसको अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। जांच कर रहे एस.आई ने बताया कि उक्त मामले को लेकर थाना श्री हरगोबिंदपुर में मृतक के परिजनों के बयान पर 174 सी.आर.पी.सी के तहत कानून के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।