Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Jul, 2025 09:31 PM

विदेश में नौकरी दिलाने का झूठा सपना दिखाकर एक युवती से बार-बार दुष्कर्म और फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है।
जालंधर (कशिश): विदेश में नौकरी दिलाने का झूठा सपना दिखाकर एक युवती से बार-बार दुष्कर्म और फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। इस सनसनीखेज प्रकरण में आरोपी नोएडा निवासी वरुण कुमार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वरुण कुमार खुद को वी ड्रीम नामक कम्पनी का मालिक बताता है और एजैंट के तौर पर महिलाओं को दुबई भेजने का दावा करता है। युवती ने पुलिस कमिश्नर जालंधर को शिकायत दी कि आरोपी ने न सिर्फ उसका साथ धोखे से शारीरिक शोषण किया बल्कि अश्लील वीडियो बनाकर उसे धमकाते हुए अलग-अलग होटलों में कई बार दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी के बारे में उसे उसकी एक परिचित महिला ने बताया था, जिसने कहा था कि वरुण ने पहले भी कई लड़कियों को दुबई में नौकरी दिलाई है। भरोसा जताते हुए पीड़िता ने आरोपी से व्हाट्सएप पर संपर्क किया। आरोपी ने खुद को दुबई निवासी और नोएडा में अपना दफ्तर होने बारे बताया और कहा कि वह वीजा और नौकरी की व्यवस्था करवा देगा। आरोपी ने उससे आधार कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की कॉपी और फोटो के साथ 50,000 रुपए मांगे। जुलाई 2024 के पहले हफ्ते में आरोपी भारत आया और जालंधर के होटल के बाहर उससे दस्तावेज और पैसे ले लिए।
बेहोशी की हालत में बनाया अश्लील वीडियो
पीड़िता ने बताया कि कुछ समय बाद आरोपी ने उसको दोबारा बुलाया, यह कहकर कि कुछ दस्तावेजों पर और हस्ताक्षर करने हैं। होटल के पास उसने उसे अपनी कार में बैठाया और सॉफ्ट ड्रिंक पीने को दी। पीड़िता अनुसार ड्रिंक पीने के बाद वह बेहोश हो गई। जब होश आया तो उसने खुद को जालंधर की सुनसान जगह पर अस्त-व्यस्त हालत में पाया। आरोपी ने उसे उसकी अश्लील वीडियो दिखाई जो बेहोशी की हालत में बनाई गई थी।
वीडियो दिखा ब्लैकमेल कर कई बार किया दुष्कर्म
इसके बाद शुरू हुआ पीड़िता का भय और मजबूरी से भरा खौफनाक सफर। आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे बार-बार बुलाया और जालंधर, फगवाड़ा, बंगा के नामी होटलों में उससे शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने आरोप ने लगाया कि आरोपी ने अपने 2 दोस्तों के साथ मिलकर उससे सामूहिक दुष्कर्म भी किया।
पुलिस ने दर्ज किया केस, कार्रवाई तेज
महिला पुलिस थाना के एस.आई. जयइंद्र ने जांच रिपोर्ट में बताया कि होटलों के रजिस्टर, स्टाफ के बयान और अन्य सबूत जुटाए गए है। आरोपी के मोबाइल नंबर पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। महिला की शिकायत पर आरोपी वरुण कुमार पर महिला पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया है।