Facebook पर आए लड़की की Friend Request तो जरा बचकर, Shocking मामला आया सामने

Edited By Vatika,Updated: 20 Sep, 2023 12:27 PM

a friend request of a girl who came on facebook then just be careful

वह भी अक्तूबर महीने भारत आ रही है और कुछ दिन उसके साथ घुम्मने के बाद वह दोनों विवाह करवा कर लंदन चले जाएंगे।

बटाला: पंजाब में लूटेरों द्वारा भोले भाले लोगों को लूटने हेतु आए दिन नए नए तरीके अपनाए जा रहे हैं जिसके चलते अब आम लोग भी इन लूटेरों के झांसे में आकर लूट का शिकार हो रहे हैं। इसी के तहत विगत दिवस सीमावर्ती कस्बा डेरा बाबा नानक के निकटवर्ती गांव पखोके टाहली साहिब का एक युवक फेसबुक सुंदरी की ठगी का शिकार हुआ है। इस संबंधी डेरा बाबा नानक में पंजाब केसरी से बातचीत करते हुए राजा डेविट पुत्र अमरीक मसीह निवासी पखोके टाहली साहिब ने बताया कि कुछ समय पहले वह दुबई में काम करके आया है और विगत 31 जुलाई को फेसबुक पर उसको एक लड़की की फ्रैंड रिकवैस्ट आई और उसने भी आगे उसको रिप्लाई दे दिया।

उन्होंने कहा कि फिर उस लड़की ने उसे मैसेज किया कि वह लम्बे समय से लंदन में रहती है और उसके साथ दोस्ती करना चाहती है और उसने भी दोस्ती हेतु हामी भर दी। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे उनकी बातचीत का सिलसिला दिन प्रति दिन बढ़ता गया। राजा डेविट ने बताया कि फर एक दिन उक्त लड़की का फोन आया कि वह उसके साथ विवाह करवाना चाहती है और इसलिए वह उसको बहुत ही जल्द लंदन बुला रही है। उसने बताया कि उक्त लड़की ने उसको कहा कि वह कागजी कार्रवाई हेतु अभी उसको व्हटसएप पर अपने दस्तावेज भेजे तांकि उसके पेपर तैयार हो सकें।राजा डेविट ने कहा कि उसने अपने सारा दस्तावेज उसके व्हटसएप पर भेज दिए और उनकी फोन पर बातचीत उसी तरह चलती रही। उन्होंने कहा कि कुछ बाद उक्त लड़की का दोबारा फोन आया कि उसके पेपर भी तकरीबन तैयार हो चुके हैं और वह भी अक्तूबर महीने भारत आ रही है और कुछ दिन उसके साथ घुम्मने के बाद वह दोनों विवाह करवा कर लंदन चले जाएंगे।

राजा डेविट ने बताया कि उक्त लड़की ने उसको कहा कि उसकी एक दोस्त भारत आई है और वह उसको 5 लाख रुपए व बाकी जो भी कोई दस्तावेज मांगे उसको दे दे तांकि वह इंडिया एमबैसी का रहता काम करवा सके और बाकी जो भी खर्चा होगा वह खुद कर लेगी। राजा डेविट ने कहा कि वह उक्त लड़की की बातों में आ गया और फोन पर बात करके कुछ दिन बाद अमृतसर चला गया जहां रणजीत एवन्यू पार्क में वह लड़की अपने 2 साथियों के साथ कार में खड़ी थी जिस पर उसने विदेशी लड़की के साथ बात करवा कर 5 लाख रुपए जो उसने दुबई में मेहनत करके कमाए थे, उक्त लड़की को दे दिए और खुद वापिस गांव आ गया।उसने बताया कि जब उसने घर आकर अपनी दोस्त को फोन किया तो उसका फोन बंद था और जब उसने उक्त लड़की जो पैसे लेने आई थी, को फोन लगाया तो उसने भी उसका नंबर ब्लोक लिस्ट में डाल दिया। पीड़ित नौजवान ने जहां आम लोगों को इन ठगों से बचने की अपील की है, वहीं पंजाब सरकार और पुलिस के उच्च अधिकारियों से मांग की कि उसको इंसाफ दिलाया जाए और इन धोखेबाज सुंदरियों को काबू करके सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!