गंभीर बीमारी की चपेट में आया पंजाब का ये मासूम, एक Injection की कीमत 27 करोड़...

Edited By Kamini,Updated: 18 Apr, 2025 07:15 PM

a child suffering from a serious illness

पंजाब में एक नई आनुवांशिक बीमारी ने पैर पसार लिए हैं। यह लाइलाज बीमारी छोटे बच्चों को अपनी चपेट में ले रही है।

अमृतसर: पंजाब में एक नई आनुवांशिक बीमारी ने पैर पसार लिए हैं। यह लाइलाज बीमारी छोटे बच्चों को अपनी चपेट में ले रही है, जिसके कारण बच्चों की मांसपेशियों की वृद्धि रुक जाती है और वे ठीक तरह से चल-फिर नहीं पाते। उनका शरीर अपना वजन सहन करने में असमर्थ हो जाता है। ऐसी बीमारी से पीड़ित बच्चे शारीरिक रूप से कमजोर होते जा रहे हैं।

PunjabKesari

ऐसी ही लाइलाज बीमारी का शिकार अजनाला का एक 7 साल का बच्चा गुरलाद बीर है। जोकि छोटे बच्चों की तरह खेल नहीं सकता। आपको बता दें कि इस बीमारी के इलाज के लिए डाक्टरों ने 27 करोड़ रुपए विदेश से मिलने वाला टीका लगाने की सलाह दी है। बता दें, अगर ये परिवार अपना सब कुछ बेच भी दे तो ये रकम को पूरा नहीं कर सकते हैं। इसलिए इन्होंने लोगों से इनकी मदद के लिए अपील की है।

PunjabKesari

इस बारे में बात करते हुए पीड़ित गुरलाद बीर सिंह के पिता पवन बीर सिंह, माता सुखजिंदर कौर और दादी किरण कौर ने कहा कि कुछ समय पहले उनके बच्चे को चलने में दिक्कत होने लगी थी, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टरों से उसकी जांच करवाई और सभी अस्पतालों के डॉक्टरों ने इसे गंभीर बीमारी बताया। सीएमसी अस्पताल के डाक्टरों ने भी कहा कि इस बीमारी का इलाज अमेरिका में होगा और इस पर करीब 27 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने मांग की कि देश-विदेश में रहने वाली समाजसेवी संस्थाएं उनका हाथ थाम लें ताकि उनका बच्चा एक बार फिर अन्य बच्चों की तरह हंस और खेल सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

103/3

9.5

Delhi Capitals are 103 for 3 with 10.1 overs left

RR 10.84
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!