पंजाब में शुरू होने जा रहा बड़ा Project, लोगों की लगेगी मौज

Edited By Vatika,Updated: 13 Aug, 2025 10:54 AM

a big project is going to start in punjab

पंजाबवासियों के लिए खुशखबरी है।

नई दिल्ली/चंडीगढ़: पंजाबवासियों के लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने मंगलवार को ओडिशा, पंजाब और आंध्र प्रदेश में कुल 4 सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने को मंजूरी दे दी है, जिन पर कुल 4,594 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इस योजना के तहत मोहाली में सैकड़ों करोड़ रुपये के सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिली है। यह प्रोजेक्ट न सिर्फ पंजाब बल्कि पूरे देश के विकास में अहम भूमिका निभाएगा।

केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने बताया कि मोहाली में लगने वाले इस प्रोजेक्ट के तहत हर साल लगभग 158 मिलियन यूनिट सेमीकंडक्टर तैयार होंगे, जिनका उपयोग ऑटोमोबाइल, रक्षा, सोलर एनर्जी समेत कई क्षेत्रों में किया जाएगा।बिट्टू ने कहा कि मोहाली में सेमीकंडक्टर उद्योग के आने से पंजाब में स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, छोटे और बड़े स्तर पर निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा और पढ़े-लिखे युवाओं को खास फायदा होगा। उन्होंने इसे सिर्फ शुरुआत बताते हुए कहा कि इस इंडस्ट्री की सफलता के बाद और भी बड़े प्रोजेक्ट पंजाब में आएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी पंजाब को ऐसे बड़े विकासात्मक प्रोजेक्ट मिलते रहेंगे, जो राज्य की अर्थव्यवस्था और रोजगार दोनों के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!