Edited By Urmila,Updated: 18 Mar, 2025 03:51 PM

पंजाबियों के लिए एक बार फिर खतरे की घंटी बज गई है। दरअसल, मालवा क्षेत्र के पानी में तय मानकों से अधिक यूरेनियम पाया गया है।
चंडीगढ़: पंजाबियों के लिए एक बार फिर खतरे की घंटी बज गई है। दरअसल, मालवा क्षेत्र के पानी में तय मानकों से अधिक यूरेनियम पाया गया है, जो लोगों की जान के लिए खतरा है। जानकारी के अनुसार, मालवा क्षेत्र में पानी में यूरेनियम की मौजूदगी और इसके कारण फैल रहे कैंसर के खिलाफ एक जनहित याचिका पर सोमवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस बीच, पंजाब सरकार ने अदालत को बताया कि पूरे पंजाब से 4406 नमूने लिए गए।
इनमें से 108 में यूरेनियम की मात्रा निर्धारित मानकों से अधिक पाया गया, जो पंजाब के लोगों के स्वास्थ्य के लिए चिंता का विषय है। उल्लेखनीय है कि 2010 में मोहाली निवासी बरजिंदर सिंह लूंबा ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मालवा क्षेत्र के भूजल में यूरेनियम और इसके कारण कैंसर के बढ़ते मामलों का मुद्दा उठाया था। उच्च न्यायालय ने 14 वर्षों से लंबित मामले की नये सिरे से जांच का आदेश दिया था।
इस पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट को बताया गया कि डब्ल्यू.एच. के अनुसार पान में यूरेनियम को लेकर मानक बदल गए हैं। अब निर्धारित मात्रा 30 पी.पी.बी. है। पंजाब सरकार के अनुसार, केंद्र सरकार के पास एक पत्र है जिसमें कहा गया है कि 60 पी.पी.बी. को उपयुक्त माना जा सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here