Edited By Urmila,Updated: 18 Aug, 2025 11:21 AM

यहां फेज-1 पुराने बैरियर स्थित गाय अस्पताल में एक दर्दनाक हादसे में महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान अमनदीप कौर (51) निवासी शिमला होम्स (देसूमाजरा) खरड़ निवासी के रूप में हुई है।
मोहाली (जस्सी) : यहां फेज-1 पुराने बैरियर स्थित गाय अस्पताल में एक दर्दनाक हादसे में महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान अमनदीप कौर (51) निवासी शिमला होम्स (देसूमाजरा) खरड़ निवासी के रूप में हुई है। मृतक महिला साइबर क्राइम मोहाली की डी.एस.पी. रूपिंदर कौर सोही की चचेरी बहन बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार अमनदीप कौर रविवार सुबह गायों को चारा खिलाने के लिए गाय अस्पताल गई थीं।
उन्होंने चारे का एक तसला गाय को खाने के लिए दे दिया था। जब वह चारे का दूसरा तसला मशीन के पास से उठा कर ले जाने लगी तो उसका दुपट्टा अचानक मशीन की मोटर में फंस गया। इससे जोर के झटके से अमनदीप की गर्दन की हड्डी टूट गई। घटना के बाद लोगों ने आरा मशीन बंद कर दी और अमनदीप कौर को पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अमनदीप कौर को मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद थाना फेज-1 की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। अमनदीप कौर पहली बार गाय को चारा डालने फेज-1 मोहाली आई थीं। वह चंडीगढ़ के एक निजी स्कूल में शिक्षिका थीं और उनकी एक बेटी है, जो इस समय कनाडा में है। पुलिस का कहना है कि परिवार के बयान दर्ज होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here