Edited By Kalash,Updated: 23 Nov, 2023 03:26 PM

पुलिस ने लूटपाट करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर 9 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है
गुरदासपुर : पुलिस ने लूटपाट करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर 9 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह गिरोह प्रमुख गैंगस्टर तरनजीत सिंह धन्ना पुत्र दलबीर सिंह निवासी गांव लखनपाल की अगुवाई में सक्रिय था। गैंगस्टर धन्ना को भी पुलिस पटियाला जेल से पूछताछ के लिए लाई है। जिला पुलिस अधीक्षक दायमा हरीश कुमार ने बताया कि कुछ समय से इलाके में लूटपाट की घटनाओं में अचानक वृद्धि होने के कारण पुलिस ने विशेष टीमें बनाकर आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई। इसी दौरान 12 नवम्बर को गांव कोटली शाहपुर के पास से एक लड़की कंवलदीप कौर से 2 मोटरसाइकिलों पर सवार 4 आरोपी उसकी स्कूटी व मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
जांच करने के बाद आरोपी हरिओम पुत्र सुनील कुमार निवासी मेन बाजार गुरदासपुर, अर्शदीप सिंह उर्फ राजा पुत्र परमजीत सिंह निवासी गांव थम्मन, रोशन लाल पुत्र रिशिपाल निवासी थम्मन, रामपाल पुत्र दिलराज सिंह निवासी सैदपुर कलां को काबू करके इस गिरोह के अन्य मैंबर अमृतपाल सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी दाबांवाली खुर्द व अमन गिल पुत्र सुनील गिल निवासी गीता भवन मंदिर दीनानगर को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों से 2 पिस्तौल, 3 मैगजीनें, 11 जिन्दा कारतूस, 2 मोटरसाइकिल व कंवलदीप कौर से छीनी गई स्कूटी व मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने स्वीकार किया कि वह भी पटियाला जेल में बंद तरनजीत सिंह उर्फ धन्ना के लिए तथा उसके कहने पर लूटपाट करते हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने दीनानगर में एक सर्राफ को भी हथियारों के बल पर लूटने की कोशिश की थी जबकि हर टार्गेट धन्ना ही निश्चित करता था और वही उन्हें हथियार उपलब्ध करवाता था। एस.एस.पी. ने बताया कि इस गिरोह की बटाला, धारीवाल व गुरदासपुर में बड़ी वारदातें करने की योजना थी जो गैंगस्टर धन्ना ने बना रखी थी परंतु पुलिस के हाथ आने से सभी योजनाएं असफल हो गईं। उन्होंने बताया कि तरनजीत सिंह धन्ना को वह पटियाला जेल से प्रोटैक्शन वारंट पर लेकर आए हैं।
उससे मिली जानकारी के अनुसार उसके विरुद्ध पंजाब के विभिन्न जिलों में लूटपाट, हत्या करने की कोशिश सहित अन्य कई केस दर्ज हैं। उसने जेल में बैठ कर ही नया गिरोह बनाया और जेल से ही सभी गिरोह के मैंबरों को निर्देश देता था। एस.एस.पी. ने बताया कि धन्ना से पूछताछ की जा रही है और कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here