Edited By Vatika,Updated: 15 Apr, 2023 03:27 PM

दरअसल, थाना फिरोजपुर शहर की पुलिस ने एसएचओ इंस्पेक्टर मोहित धवन और सीआईए फ़िरोज़पुर पुलिस ने इंचार्ज इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में तालाशी अभियान चलाया था।
फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर पुलिस ने बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, थाना फिरोजपुर शहर की पुलिस ने एसएचओ इंस्पेक्टर मोहित धवन और सीआईए फ़िरोज़पुर पुलिस ने इंचार्ज इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह के नेतृत्व में तालाशी अभियान चलाया था।
पुलिस ने इस दौरान लूटपाट, चोरियां डकैतीयां करने वाले गिरोह, आते-जाते राहगीरों से स्नैचिंग करने और मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनसे चोरी के 32 मोटरसाइकिल ,16 बैटरीयां, 25 किलो पीतल की टूटीयां , 4 कापे, एक बेसबॉल ,2 अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं ।
जानकारी देते हुए एसएसपी फिरोजपुर सरदार भूपिंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि पुलिस द्वारा फिरोजपुर शहर के एकता नगर की 6 कोठियों में हुई चोरियों की गुत्थी भी सुलझा ली है और कुछ चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा बड़े स्तर पर छापामारी की जा रही है और पुलिस द्वारा जल्द ही फरार हुए चोरों को भी गिरफ्तार करके कोठियों में से हुए चोरी हुए सोने के जेवरात और नकदी बरामद कर ली जाएगी।