Edited By Kamini,Updated: 24 May, 2025 03:45 PM

पंजाब में 6 युवकों के अचानक लापता होने की सूचना मिली है।
पंजाब डेस्क : पंजाब में 6 युवकों के अचानक लापता होने की सूचना मिली है। लापता हुए युवकों में 12 कक्षा के 4 छात्र भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, छात्र फिरोजपुर के देव समाज मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 12वीं कक्षा में पड़ते हैं जोकि, गत शुक्रवार रात से लापता हैं। परिवार वालों ने इस संबंधी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है।
लापता हुए छात्रों में गुरजीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी बेदी कालोनी, गुरदित सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी गोबिंद एन्क्लेव मक्खू गेट, लव निवासी गांव अली के तथा विश्वदीप सिंह पुत्र हरदीप सिंह निवासी गांव इच्छे वाला और अन्य में इन्वर्टर रिपेयर करने वाला वरिंदर सिंह पुत्र गरचरण, कृष पुत्र विजय कुमार निवासी बस्ती आवा शामिल हैं। इस संबंधी परिवार वालों का कहना है कि, उक्त युवक शुक्रवार की शाम 5 बजे से लापता हैं। उस दौरान से लेकर अब तक उनका फोन भी बंद आ रहा है।
इनके अलावा इन्वर्टर रिपेयर का काम करने वाला वरिंदर सिंह पुत्र गुरचरण और बस्ती आवा निवासी एक अन्य युवक कृष पुत्र विजय कुमार भी लापता हैं। परिजनों के अनुसार ये युवक शुक्रवार शाम पांच बजे से लापता हैं और इनके मोबाइल फोन भी बंद हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here