Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Nov, 2023 09:42 PM

शहर में पलक झपकते ही पार्किंग में खड़े वाहनों को चुराने वाले गिरोह के चार सदस्यों को थाना लाडोवाल के अंतर्गत आती चौकी हंबड़ा की पुलिस ने काबू किया है।
लुधियाना (राज): शहर में पलक झपकते ही पार्किंग में खड़े वाहनों को चुराने वाले गिरोह के चार सदस्यों को थाना लाडोवाल के अंतर्गत आती चौकी हंबड़ा की पुलिस ने काबू किया है। पकड़े गए आरोपी जोबनप्रीत सिंह उर्फ जोबन, सरनजीत सिंह उर्फ सरनी, युवराज सिंह उर्फ यूवी और करणजीत सिंह उर्फ करण हैं। आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा 10 बाइक बरामद हुए हैं।
एस.आई. गुरमीत सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ इलाके में मौजूद थे। उन्हें सूचना मिली कि उक्त आरोपी चोरियां करने के आदी हैं जोकि चोरीशुद बाइक बेचने के लिए जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। जब पूछताछ हुई तो पता चला कि आरोपियों ने शहर के अलग-अलग इलाकों से दस मोटरसाइकिल चुराए हैं। आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा बाइक बरामद कर लिए है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है कि चोरीशुदा बाइक वे आगे किन लोगों को बेचते थे और अब तक वह कितनी वारदातें कर चुके हैं।